खेल। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है। यह फैसला 24 जुलाई को हुई एसीसी की बैठक में लिया गया, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया।
10 सितंबर को होगा भारत का पहला मैच ,
क्यों UAE में हो रहा है टूर्नामेंट?👇
भारत-पाकिस्तान होंगे एक ही ग्रुप में
टूर्नामेंट का प्रारूप और इतिहास
अब तक कौन-कौन बना है चैंपियन?
भारत ने इस बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया क्योंकि यह बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई थी। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह किसी अधिकारी को ढाका नहीं भेजेगा, जिसके बाद कुछ विवाद भी हुआ, लेकिन अंत में पाकिस्तान को भी भारत का फैसला मानना पड़ा।
10 सितंबर को होगा भारत का पहला👇
10 सितंबर को भारत का पहला मैच होगा जोकि यूएई टीम के साथ खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 सिंतबर को पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा। भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा।
क्यों UAE में हो रहा है टूर्नामेंट?👇
हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक सिर्फ तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर सहमति जताई है। इसलिए यह टूर्नामेंट अब UAE में आयोजित किया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान होंगे एक ही ग्रुप में👇

ACC और प्रसारणकर्ताओं के बीच हुए समझौते के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। इसका मतलब है कि दोनों टीमों के बीच कम से कम एक मैच तो पक्का है। अगर दोनों टीमें सुपर सिक्स और फाइनल में पहुंचती हैं, तो इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत तीन बार हो सकती है।
टूर्नामेंट का प्रारूप और इतिहास👇
यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा। इस बार टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा क्योंकि अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप होना है। पहले एशिया कप केवल वनडे प्रारूप में खेला जाता था, लेकिन अब यह उस साल के वर्ल्ड कप के फॉर्मेट के अनुसार तय किया जाता है।
अब तक कौन-कौन बना है चैंपियन?👇
एशिया कप के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन टीमें ही खिताब जीत सकी हैं, भारत 8 बार, श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार चैंपियन बना है। बांग्लादेश कई बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन जीत नहीं सका। अफगानिस्तान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग अब तक फाइनल में भी नहीं पहुंचे हैं।