दिल्ली। अगस्त की शुरुआत के साथ ही देशभर में आम जनता से जुड़ी कई सेवाओं में बड़े बदलाव लागू हो रहे हैं। खासतौर पर UPI ट्रांजैक्शन, SBI क्रेडिट कार्ड और FASTag से जुड़ी नई व्यवस्थाएं सीधे तौर पर आपकी जेब और यात्रा अनुभव को प्रभावित करेंगी। ऐसे में अगर आप डिजिटल लेनदेन और हाईवे यात्रा करते हैं, तो इन बदलावों की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
अब UPI पर बैलेंस चेक करने की लिमिट तय👇
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक और सर्वर लोड को संतुलित रखने के लिए एक नया नियम लागू किया है। 1 अगस्त 2025 से अब UPI यूजर्स एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर सकेंगे। यह नियम Google Pay, PhonePe, Paytm सहित सभी UPI ऐप्स पर लागू होगा।अब तक इस पर कोई सीमा नहीं थी, लेकिन बढ़ते सर्वर लोड के चलते यह सीमा तय की गई है।
FASTag यूजर्स के लिए नया Annual Pass👇
हाईवे यात्रियों के लिए एक राहतभरी खबर है।केंद्र सरकार ने एक नया FASTag एनुअल पास लॉन्च किया है, जो खासतौर पर नियमित यात्रियों, ट्रांसपोर्टर्स और लॉन्ग डिस्टेंस कम्यूटरों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस पास से यात्रियों को बार-बार टोल पेमेंट की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा और उनका सफर अधिक सुविधाजनक और तेज़ होगा।
बदलावों से पहले रहें सतर्क👇
अगर आप UPI ऐप्स से बैलेंस चेक करते हैं या हाईवे पर सफर करते हैं, तो इन नए नियमों की जानकारी रखना जरूरी है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
सरकार का उद्देश्य इन परिवर्तनों के माध्यम से डिजिटल लेनदेन को और अधिक सुरक्षित, सुचारू और स्मार्ट बनाना है।
