बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप,कहा -2 गुजराती जो कहेंगे आयोग करेगा,बोले -पत्नी व मेरा नाम बीएलओ के सत्यापन के बाद भी वोटर लिस्ट से कटा, कैसे लड़ूंगा चुनाव ? निर्वाचन आयोग ने बिहार के 8.5 % मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम हटाए ….

पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका और उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) हमारे घर आई थीं और उन्होंने हमारा सत्यापन भी किया था, फिर भी मतदाता सूची में हमारा नाम नहीं है।” इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें सत्यापन की प्रक्रिया दिखाई गई थी।

जब एक पत्रकार ने उनकी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड बनने के बारे में पूछा, तो तेजस्वी ने कहा, “जब मेरा ही नहीं बना तो मेरी पत्नी का कैसे बन जाएगा।” उन्होंने चुनाव आयोग से यह सवाल भी किया कि “अब मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?”

तेजस्वी ने चुनाव आयोग की नई वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र से 20 से 30 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कुल मिलाकर लगभग 65 लाख यानी 8.5% मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं।