0 इंटिग्रेटेड मॉडर्न कंट्रोल रूम से मिली बड़ी सफलता, 2 नाबालिग सहित 4 पकड़ाए,2 फरार
मुंगेली। जिला मुख्यालय मुंगेली के पृथ्वी ग्रीन कालोनी में चोरी की वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को प्रार्थी आयुष राम पिता सुनील कुमार राम ग्राम बुचुवाकापा जरहागांव मुंगेली हाल पता पृथ्वीग्रीन कालोनी फेस-1 ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह पिछले 01 माह से सत्येन्द्र बर्मन के मकान में किराये पर रहता है।
26 जुलाई को रात 8 बजे पत्नी व बेटी को लेकर घर में ताला लगाकर जिला अस्पताल मुंगेली चले गये थे और दूसरे दिन सुबह करीबन 8.15 बजे वापस लौटने पर आलमारी में रखे घर बनाने के लिये रकम 24 लाख50 हजार रूपये एवं पत्नी का सोने का नेकलेस, चैन,चूड़ी,अंगूठी, बाली, झुमका तथा चांदी के पायल, बिछिया,चूड़ी कुल 29 लाख 80 हजार रुपये की चोरी का पता चला।
इसी प्रकार इसी रात प्रार्थी त्रिभुवन लाल यादव पिता सुमन लाल यादव उम्र 42 वर्ष निवासी पालचुवा थाना सिटी कोतवाली के घर ताला तोडकर 02 बिछिया व 1000 रूपये नगदी चोरी होने की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
आईजी के निर्देशन में एसपी ने दिया मार्गदर्शन👇

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन पर मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अज्ञात चोर की पता तलाश करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया/लोरमी नवनीत पाटिल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया। टेक्निकल असिस्टेंस, सीसीटीव्ही अवलोकन से आरोपियों के भागने के संभावित प्रत्येक मार्ग को तलाश करने में मदद मिली। प्रत्येक वाहनों का मूवमेंट मॉनिटरिंग करते हुये शॉर्ट लिस्ट तैयार कर प्राईम सस्पेक्ट के तौर पर 2 मोटर सायकल एवं 1 चारपहिया वैगन-आर वाहन को चिन्हाकिंत कर उक्त तीनों वाहनों को ट्रैक किया गया। ट्रेकिंग के दौरान सफेद रंग की वैगन-आर कार सीजी-04 केवाय- 8365 सन्देहास्पद पायी गयी। बिलासपुर,एयरपोर्ट रायपुर एवं दिल्ली एयरपोर्ट के सीसीटीव्ही फुटेज अवलोकन कर आरोपी का चिन्हांकन किया गया। प्रमुख संदेही संदीप सतनामी के साथ उसके गांव के 2 लड़के भी फरार पुष्ट हुए। पुलिस की अलग-अलग टीम मध्यप्रदेश एवं दिल्ली रवाना की गई।
0 खाटू श्याम से लौटते वक्त पकड़े गए,किया खुलासा👇

एसपी ने बताया कि आरोपियों में से एक को खाटु श्याम से वापस आते समय ग्वालियर मध्यप्रदेश में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपचारी बालक(नाबालिग आरोपी) को हिरासत में लिया। इस दौरान संदीप सतनामी अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।
अपचारी बालक ने पुलिस को बताया कि अपने साथी मंजीत, संदीप के साथ अपने गांव से संदीप की कार क्रमांक CG-04 KY-8365 में बैठकर मुंगेली पृथ्वीग्रीन कालोनी आये और 4 घरों का ताला तोड़कर चोरी की। संदीप ने जेवरातों को साथी आरोपी वेदप्रकाश के पास सुरक्षित रखने के लिये दिया। मंजित और संदीप वारदात के बाद से हवाई यात्रा कर दिल्ली तरफ चले गए। पुलिस टीम ने ग्राम सिंगारपुर में दबिश देकर वेदप्रकाश उर्फ बेदू, गुलशन साहू, टिकेश्वर उर्फ टिकेश साहू को हिरासत में लिया।
स्टूडियो और घर से बरामदगी👇

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गये 5 लाख 11 हजार नगदी गुलशन साहू के फोटो स्टूडियो से मिले एवं वेदप्रकाश साहू के घर से 14 लाख 62 हजार 740 रूपये एवं चोरी में उपयोग एक सब्बल को जप्त किया गया। अपचारी बालक के पेंट से 41,000 नगदी एवं सोने के अंगूठी तथा एक अन्य अपचारी बालक के घर से 6 लाख 65 हजार रूपये कीमती जेवरात तथा चोरी में प्रयुक्त कार क्रमांक CG-04 KY-8365 कीमती करीबन 4 लाख तथा 3 मोबाईल कीमती 48 हजार रूपये,कुल कीमती 30 लाख 67 हजार 740 रूपये को जप्त कर आरोपी वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू पिता राम प्यार साहू 30 वर्ष निवासी भाठापारा (ग्रामीण) जिला बलौदाबाजार, गुलशन साहू पिता हेमराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी साहूपारा सिंगारपुर थाना भाटापारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
विधि से संघर्षरत 2 बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपी संदीप सतनामी, मंजीत तथा गिरफ्तार आरोपी वेदप्रकाश साहू व गुलशन साहू के विरूद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण व शहरी, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार एवं खमतराई जिला रायपुर के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे कई अपराध दर्ज हैं।
0 इनकी रही अहम भूमिका👇
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फास्टरपुर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, asi अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े, आरक्षक रामकिशोर कश्यप, भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, विकास सिंह, योगेश यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, बसंत डाहिरे, रवि डाहिरे, महेन्द्र ठाकुर, गिरीराज परिहार, रवि मिंज एवं जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।