मलगांव महादेव शिव मंदिर में बड़ी संख्या में जुटे भुविस्थापित

कोरबा :- दीपका परियोजना द्वारा प्रशासन की मदद से मलगांब के पुरातन मन्दिर को बसाहट स्थल मुहैय्या कराये बिना दबावपूर्वक हटाने का विरोध करते हुए विगत दिनों से कीर्तन भजन में आज बड़ी संख्या में आसपास के भुविस्थापित और ग्रामीणों ने समर्थन में शामिल हुए ।

उल्लेखनीय है कि दीपका परियोजना ने कोयला उत्पादन प्राभावित होने का हवाला देते हुए 8 माह पूर्व 100 साल से ज्यादा पुराने तालाब को रात में तोड़ दिया था उसी तालाब के किनारे स्थित महादेव शिव मंदिर को तोड़ने प्रयास किया जा रहा जबकि ग्रामीणों की मांग है कि पहले मलगांव के भूविस्थापितो को बसाहट स्थल में बसाया जाए रोजगार और मुआवजा की प्रकरणों का निपटारा कर लिया जाए तथा बसाहट स्थल में सम्मानपूर्वक मन्दिर के शिवलिंग व दर्जनों मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा किया जाए उसके बाद ही मन्दिर को हटाया जाए । अभी भी खदान में होने वाले भारी विस्फोट के कारण कई बार पत्थर उछल कर घरों में जा रहा है एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी थी मन्दिर के हटते ही गांव के किनारे खदान पहुंच जाएगी और हरदीबाजार के ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो जाएगा ।