नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कोराडी इलाके में स्थित महालक्ष्मी जगदंबा मंदिर के निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का एक हिस्सा अचानक ढह गया.
हादसा रात करीब 8 बजे के आसपास हुआ, जिसमें 17 मजदूर घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं👇
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. कुछ ही देर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मलबा हटाने में जुट गई.
घायलों को अस्पतालों में कराया गया भर्ती👇
घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर जिला कलेक्टर विपिन इतांकर और उप आयुक्त निकेतन कदम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
मामले की जांच करेगी विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम👇
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गेट गिरने की असली वजह क्या थी. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जल्द ही विशेषज्ञ इंजीनियरों की एक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, जिससे निर्माण में हुई संभावित लापरवाही या तकनीकी खामी की पहचान की जा सके. यह घटना निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.