कोरबा। जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शासन प्रशासन के पर्याप्त शिक्षकों के दावों की बुधवार को पोल खुल गई। शिक्षकों की कमी से प्रभावित हो रही अध्यापन व्यवस्था से अपने भविष्य के लिए चिंतित एवं आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई।

सुबह से ही छात्र हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल से बाहर निकले और मुख्य सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द नए शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की। जाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब प्रतिभावान बच्चों को सीबीएसई की तर्ज पर निशुल्क बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को संवारने की मंशा से प्रदेश में सैकड़ों स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की स्वीकृति दी गई है।लेकिन इन संचालित विद्यालयों में कहीं न कहीं समय समय पर शिकायतों का सिलसिला नहीं थम रहा। कभी भवन तो कभी शिक्षकों की समस्या को लेकर इस तरह के मामले आते रहते हैं।जिससे व्यवस्थाओं पर सवाल उठते रहे हैं। शासन प्रशासन को इस ओर संजीदगी से ध्यान देना चाहिए। ताकि बच्चे एकाग्रचित्त होकर विद्यार्जन कर सकें।