“एक सरोवर, एक संकल्प – जल संरक्षण का” थीम पर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस,मनरेगा के अमृत सरोवर स्थलों पर फहराया जाएगा तिरंगा…

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर उत्साह और देशभक्ति के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर “एक सरोवर,एक संकल्प – जल संरक्षण का” थीम के तहत पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।

महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवरों के परिसर में ध्वजारोहण के साथ-साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा, “हर घर तिरंगा”, “हर घर स्वच्छता”, स्वतंत्रता का उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक परिचर्चा और जन-जागरूकता रैली जैसे आयोजन किए जाएंगे। इन गतिविधियों का उद्देश्य अमृत सरोवरों को जल संरक्षण का सशक्त प्रतीक बनाना और उन्हें हरित एवं स्वच्छ भारत के संकल्प से जोड़ना है।

जिला पंचायत सीईओ के द्वारा सभी जनपद पंचायत सीईओ, कार्यक्रम अधिकारियों एवं क्रियान्वयन एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाए।

इन आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, महिला स्व-सहायता समूहों, मनरेगा हितग्राहियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।