कटघोरा एसडीएम का सख्त फरमान , कार्यालय में अब नहीं होगा रिश्वत का कोई भी स्थान ,अधिकारी कर्मचारियों ने मांगी रिश्वत तो SDM लेंगे त्वरित एक्शन ,नंबर किया सार्वजनिक ,राजस्व अमले में हड़कम्प ….

कटघोरा। एसडीएम कार्यालय कटघोरा में अब आपको किसी भी शासकीय कार्य के एवज में रिश्वत नहीं देने पड़ेंगे। इन कार्यों के एवज में यदि किसी शासकीय अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगी गई तो उसकी खैर नहीं । ऐसे मामलों की शिकायत आप सीधे एसडीएम के व्यक्तिगत मोबाईल नंबर पर सीधे कर सकते हैं।

नव पदस्थ अनुविभागीय दण्डाधिकारी तनमय खन्ना ने जनता से खुली अपील की है।अगर कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी काम के बदले रिश्वत मांगे या जानबूझकर काम में देरी करे, तो उसकी तुरंत शिकायत सीधे उनके पास करें। एसडीएम के अपील के बाद पटवारी और आरआई में भी हड़कंप मच गया है।
एसडीएम ने अपना पर्सनल मोबाइल नंबर
(+91-8447895846) जारी करते हुए कहा कि शिकायत किसी भी समय की जा सकती है और शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

हर सोमवार होगा आमने-सामने सुनवाई👇

जनता हर सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।एसडीएम खन्ना का साफ कहना है “भ्रष्टाचार खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”