CG : बिजली विभाग को चोंरों की लग गई नजर ,7 गांवों से एबी केबल ,ट्रांसफार्मर सामाग्री गायब ,FIR दर्ज …..

अकलतरा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा उपसंभाग में लगातार हो रही बिजली विभाग की सामग्रियों की चोरी ने गंभीर रूप ले लिया है। मामले में कोटगढ़ वितरण केन्द्र में पदस्थ बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) दुर्गेश कुमार जाटवर ने थाना प्रभारी अकलतरा को एक लिखित प्रतिवेदन देकर चोरी की घटनाओं की जानकारी दी। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जेई दुर्गेश जाटवर ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे वर्ष 2018 से सीएसपीडीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) में कार्यरत हैं और पिछले दो वर्षों से अकलतरा ग्रामीण व कोटगढ़ वितरण केन्द्र में सेवाएं दे रहे हैं। उनके अधीनस्थ क्षेत्रों में बीते दो महीनों से लगातार ट्रांसफार्मर की सामग्री और एलटी एबी केबल चोरी की जा रही है। इन चोरियों के कारण बिजली व्यवस्था प्रभावित हो रही है और विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

FIR दर्ज चोरी की घटनाओं का विवरण

आवेदन में सात अलग-अलग चोरी की घटनाओं का उल्लेख किया गया है:👇

22 जून 2025 – ग्राम सोनडीह (नदी किनारे) से 16 KVA ट्रांसफार्मर सामग्री चोरी।

30 जून 2025 – ग्राम झिरिया (भलवाहीखार) से 0.61 किमी एबी केबल चोरी।

04 जुलाई 2025 – ग्राम अकलतरी (बांधापारा) से 0.44 किमी एबी केबल चोरी।

22 जुलाई 2025 – ग्राम कल्याणपुर (फाटकपारा) से 0.32 किमी एबी केबल चोरी।

25 जुलाई 2025 – ग्राम सांकर (कोसमंदा खार) से 0.48 किमी एबी केबल चोरी।

08 अगस्त 2025 – ग्राम पोडीदल्हा (खम्हिया तालाब) से 0.36 किमी एबी केबल चोरी।

15 अगस्त 2025 – ग्राम मुडपार (उपकापारा) से 0.28 किमी एबी केबल चोरी।

इन सभी घटनाओं में अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कनिष्ठ अभियंता द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर थाना अकलतरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाएं एक संगठित गिरोह की ओर इशारा करती हैं, जो लगातार बिजली विभाग की सामग्री को निशाना बना रहा है।

बिजली विभाग की चिंता लगातार हो रही चोरियों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ट्रांसफार्मर और एबी केबल के नुकसान से जहां गांवों में बिजली की समस्या खड़ी हो रही है, वहीं विभाग पर मरम्मत और सामग्री बदलने का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि चोरी की घटनाएं बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो रही है और इससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधिकारियों को सूचना आवेदन की प्रतिलिपि बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता को भी प्रेषित की गई है। विभागीय अधिकारियों ने माना है कि चोरी की घटनाओं को रोकने और दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस और विभाग के बीच समन्वय की आवश्यकता है। ग्रामीणों में नाराजगी ग्रामीणों का कहना है कि बिजली चोरी के कारण कई बार उन्हें घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है। चोरी की घटनाओं से न सिर्फ विभाग को नुकसान हो रहा है बल्कि आम जनता भी इसकी मार झेल रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और आसपास के कबाड़ी बाजारों की जांच कर रही है, ताकि चोरी गई सामग्री का सुराग लगाया जा सके।