रायपुर-बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला आरक्षक ने बीजापुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर डौंडी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप👇
शिकायत के मुताबिक दिलीप उइके से महिला की जान-पहचान 2017 में आईटीआई में पढ़ाई के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान महिला तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन हर बार आरोपी ने दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे पढ़ाई के लिए पैसे भी दिए और 2024 में अंडमान यात्रा पर भी लेकर गया, जहां शारीरिक शोषण जारी रहा। बाद में 2025 में भी शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और महिला से 3.30 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी ली। जब महिला ने शादी की बात की तो आरोपी ने साफ मना कर दिया और दूरी बनाने लगा।
पुलिस जांच शुरू👇
पीड़िता की शिकायत पर डौंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने कहा कि सरकारी पदस्थ अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत मिली है। आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दिलीप उइके पहले बीजापुर जिले के भोपालपटनम जनपद पंचायत में सीईओ पद पर पदस्थ रह चुके हैं।प्रकरण में फिलहाल उनका पक्ष नहीं आ सका है।।