रजत महोत्सव के अंतर्गत अपनी सांस्कृतिक धरोहर जानने पाली स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पहुंचे एकलव्य विद्यालय के बच्चे ….

कोरबा। छग रजत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को पाली स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में एकलव्य विद्यालय के बच्चे अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जानने के लिए पहुंचे । जहाँ विद्यालयीन स्टॉफ के साथ बच्चों ने सांस्कृतिक महत्व के उक्त मंदिर भवन का गहन अध्यययन कर अपनी जिज्ञासा शांत की।

बच्चों ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ क्षेत्र के खूबसूरत वादियों का भी आनंद उठाया। उक्त रोचक धार्मिक यात्रा ने बच्चों में एक जिज्ञासा पैदा किया है। जिले के धार्मिक स्थल इतिहास के स्वर्णिम पलों एवं महत्त्ता लिए बैठे हैं।