दिल्ली। इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई विषयों पर खुलकर बात की। वहीं आप की अदालत में India Tv के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का भी उन्होंने सामना किया।
इस दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जब ये पूछा गया कि उन्हें कैसी पत्नी चाहिए? इस सवाल का भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ‘आप की अदालत’ शो में जवाब दिया।
लड़की में क्या-क्या हो क्वालिटी?👇
इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कई सवाल किए, जिनके सुलझे हुए जवाब मिले। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कई सवाल किए। इसी क्रम में एक युवती ने उनसे सवाल किया कि आप कब शादी करेंगे और आपको एक लड़की में क्या-क्या क्वालिटी चाहिए? इस सवाल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा, ‘कार या बस खरीदनी हो तो क्वालिटी देखें, विवाह एक संबंध है और संबंध में क्वालिटी नहीं संस्कार होना चाहिए। हमको पत्नी या वाइफ नहीं अर्धांगिनी चाहिए। जो हमारी परंपराओं को लेकर चले, जो हमारे माता-पिता की सेवा कर सके, हमारी साधना-भजन मार्ग में बाधक नहीं साधक बने।’
दिल्ली से वृंदावन तक करेंगे पदयात्रा👇

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ‘रिश्तों को चलाने के लिए क्वालिटी की बात नहीं होनी चाहिए। आज इस देश में जितने भी तलाक हो रहे हैं उसका सबसे बड़ा कारण है कि आजकल लोग सुंदरता ज्यादा देखते हैं समझदारी कम देखते हैं।’ जब उनसे कहा गया कि बागेश्वर बाबा हनुमान जी के भक्त हैं। जबतक हनुमान जी की भक्ति करेंगे उनकी शादी नहीं होगी कृष्ण की भक्ति करेंगे तो जल्दी हो जाएगी। इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान की कृपा से हम 7 नवंबर से 16 नवंबर तक पदयात्रा करने जा रहे हैं दिल्ली से वृंदावन तक की।