CG : हड़ताली NHM कर्मचारी की हार्ट अटैल से मौत ,4 को 75 हजार मितानिनें मुख्यमंत्री निवास का करेंगी घेराव …..

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हड़ताल में बैठे एनएचएम ब्लॉक अकाउंट बीएस मरकाम की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे 12 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे। उनके देहावसान से वहां मौजूद साथियों में शोक की लहर दौड़ गई। जिसके बाद वहां मौजूद एनएचएम कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राजधानी रायपुर में मितानिन दीदियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 4 सितंबर को 75 हजार से अधिक मितानिनें राजधानी में जुटकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगी।