CG : हाईकोर्ट की सख्ती और प्रशासन की कार्रवाई से नाराज DJ संचालकों ने डिप्टी CM साव के बंगले का किया घेराव ,मौके पर पहुंच SSP ने दी समझाइश ,संचालकों ने कही यह बात …..

बिलासपुर।। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डीजे संचालकों ने हाईकोर्ट की सख्ती और प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बंगले का घेराव किया। डीजे संचालकों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

👉संचालकों की परेशानी

जानकारी के मुताबिक, डीजे संचालकों ने महंगे साउंड सिस्टम और अन्य उपकरणों के लिए कर्ज लिया है, और हर महीने बैंक को कर्ज की किस्त चुकानी पड़ती है। संचालकों का कहना है कि अगर वर्तमान हालात रहे तो परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा।

👉एसएसपी रजनेश सिंह का हस्तक्षेप

हंगामे की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीजे संचालकों से बात की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि 1 सितंबर को संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

👉कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

एसएसपी ने बिना अनुमति डिप्टी सीएम के बंगले का घेराव करने पर नाराजगी जताई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। हालांकि, संचालकों ने अपनी समस्याएं बताते हुए समाधान की उम्मीद जताई।

👉संचालकों की अपील

संचालकों ने उपमुख्यमंत्री से अपनी व्यवसायिक समस्याओं के समाधान का आग्रह किया, ताकि उनका काम फिर से सुचारु रूप से चल सके।