KORBA : यात्री सुविधाओं में विस्तार ,रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय को मुख्य द्वार पर हुआ शिफ्ट, अब दो काउंटरों से ले सकेंगे आरक्षित टिकट

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरबा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं में विस्तार किया है। जिसके तहत आरक्षण कार्यालय को अब स्थायी रूप से स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित बुकिंग कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

अब तक आरक्षण कार्यालय का एक काउंटर स्टेशन से दूर स्थित एक अलग भवन में संचालित हो रहा था, जो मुख्य स्टेशन परिसर से दूर एवं सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त नहीं था। यात्रियों की असुविधा एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। स्टेशन के मुख्य बुकिंग कार्यालय में अब एक अलग काउंटर केवल आरक्षित टिकट जारी करने के लिए उपलब्ध रहेगा। एक अन्य काउंटर से आरक्षित एवं अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट जारी किए जाएंगे 7 यात्री अब दो काउंटरों से आरक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा एक अन्य काउंटर केवल अनारक्षित टिकटों के लिए निर्धारित रहेगा।इस व्यवस्था से यात्री अब और अधिक आसानी एवं तेज गति से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सेकंड एंट्री के बुकिंग कार्यालय को पोर्टर केबिन से हटाकर पुराने भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे वहां का परिसर अधिक सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित हो गया है।

👉लगाई गई 2 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें

स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य द्वार पर दो स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई है, जबकि सेकंड एंट्री पर एक स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन भी स्थापित की गई है, जिससे यात्री बिना कतार में लगे तेजी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लगातार यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।