दिल टूटा तो गांव अंधेरे में डूबा,गर्लफ्रेंड के फोन बिजी आने पर सरफिरे आशिक ने काट दी पूरे गांव की बिजली ,वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल ….

दिल्ली। प्यार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन ऐसा किस्सा शायद ही कभी सुना हो। गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आने पर एक आशिक इतना गुस्सा गया कि उसने पूरे गांव की बिजली ही काट डाली। इस अनोखी घटना ने अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

👉 जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक कई बार अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर रहा था। लेकिन हर बार कॉल करने पर फोन बिजी ही मिलता रहा। इससे नाराज होकर उसने सोचा कि गर्लफ्रेंड किसी और से बात कर रही है। गुस्से में उसने सीधे गांव की बिजली सप्लाई काट दी।

👉गांववाले हुए हैरान

अचानक बिजली गुल होने से गांव के लोग हैरान रह गए। बाद में जब कारण सामने आया तो सब दंग रह गए। गांववालों का कहना है कि “इतनी बड़ी सज़ा सिर्फ इसलिए मिली क्योंकि किसी का फोन बिजी आ रहा था!

👉सोशल मीडिया पर चर्चा

यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कोई कह रहा है “इसे कहते हैं असली पावरफुल आशिक” तो कोई मजाक में लिख रहा है दिल टूटा तो गांव अंधेरे में डूब गया।