CG : मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की कोरबा को मिली मेजबानी ,10 को सीएम श्री साय की अध्यक्षता में होगी बैठक ,शामिल होंगे प्राधिकरण के 12 जिलों के लगभग 100 आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य,तैयारियों में जुटा प्रशासन ,जानें एजेंडे ….

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर – कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर को कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं। वे 10 सितंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में में आयोजित मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ लगभग 100 आमंत्रित सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य बैठक में शामिल होंगे। उक्त अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने गरिमामय आयोजन में मेजबान कोरबा जिला प्रशासन आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

गौरतलब हो कि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 12 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें कोरबा,गरियाबंद,धमतरी,महासमुंद ,बलौदाबाजार -भाटापारा ,बालोद,राजनांदगांव ,
कबीरधाम (कवर्धा), मुंगेली ,बिलासपुर, रायगढ़ एवं जांजगीर चाम्पा जिला शामिल हैं। प्राधिकरण में 51 सदस्य एवं 24 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। जो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में शामिल होकर स्वीकृत कार्यो के संदर्भ अपने विचार,सुझाव एवं शिकायत रखते हैं। मुख्यमंत्री स्वयं इसके अध्यक्ष होते हैं लिहाजा बैठक की गरिमा ,समयबद्धता , और महत्व कहीं और बढ़ जाती है।इस बार मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में 7 एजेंडे रखे गए हैं। इनमें

👉1 . प्राधिकरण के गठन का स्वरूप ।

👉2 .प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र ।

👉3.प्राधिकरण मद से स्वीकृत किए जाने वाले प्रमुख कार्य ।

👉4 .वित्तीय वर्ष 2024 -25 में प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन ।

👉5.वित्तीय वर्ष 2025 -26 में प्राधिकरण के लिए प्रावधानित बजट की जानकारी।

👉6.प्राधिकरण मद से वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

👉7.माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा।