CG : भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी है ACB की कार्रवाई ,मुआवजा भुगतान के एवज में 4.50 लाख की रिश्वत लेते एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक गिरफ्तार ,मचा हड़कम्प

रायगढ़ । जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई तिलाईपाली गांव निवासी प्रार्थी सौदागर गुप्ता की शिकायत के आधार पर की गई।

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि उनके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान का तीन हिस्सों में मौखिक बंटवारा हुआ है, जिसमें वह और उनके दो पुत्र अलग-अलग हिस्सों में निवास करते हैं। एनटीपीसी द्वारा भूमि अधिग्रहण के समय उन्हें जमीन और मकान का मुआवजा मिल चुका है। हालांकि, पुनर्वास योजना के तहत उनके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपये मिलने थे, जिनमें से 14 लाख रुपये का भुगतान हो चुका था और शेष 16 लाख रुपये दिलाने के एवज में उप महाप्रबंधक विजय दुबे द्वारा 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।

शिकायतकर्ता रिश्वत देने के बजाय आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। एसीबी ने शिकायत की सत्यता जांचने के बाद जाल बिछाया। आज, 16 सितंबर 2025 को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान आरोपी विजय दुबे को पेट्रोल पंप के पास शिकायतकर्ता से 4.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले ही 50 हजार रुपये अग्रिम के रूप में ले चुका था। शेष राशि लेते समय उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से रिश्वत की पूरी रकम जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने स्पष्ट किया कि सरकारी पद का दुरुपयोग कर रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ता परिवार ने एसीबी की कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि यह कदम अन्य अधिकारियों के लिए भी सबक है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों का विश्वास बढ़ाएगा। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।