बांदा। भाई-बहन के रिश्ते को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना उत्तर प्रदेश के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परास गांव से सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती शिखा ने अपने चचेरे भाई की मौत के सदमे में खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक, युवती अपने भाई अभिषेक की हाल ही में हुई मौत के बाद से गहरे अवसाद में थी और इस सदमे से उबर नहीं पा रही थी।
सुसाइड नोट में भाई के पास जलाने की इच्छा

शिखा ने अपने हाथ पर ही सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने कहा, मेरे मरने की कोई वजह नहीं है, बस जीने की इच्छा नहीं है। मुझे अभिषेक के पास ही जलाना। मुझे अभिषेक के पास ही जाना है। रानू को जरूर बुलाना, अम्मा टेंशन नहीं करना, मेरे मरने के बाद कल्लू का ध्यान रखना।
दरअसल, मृतका की रानू से सगाई हो चुकी थी और शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, परिजन खेतों में काम करने गए थे। जब वे लौटे, तो शिखा को कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
👉पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
सूचना पर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने बताया कि शिखा के भाई अभिषेक की कुछ दिन पहले मौत हुई थी, जिससे वह लगातार मानसिक तनाव में थी। पुलिस के अनुसार, युवती ने भाई की मौत से आहत होकर यह चरम कदम उठाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
👉परिजनों में कोहराम
घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में गहरा शोक और कोहराम (Sister Suicide) है। परिजन भी शिखा की इस आत्मघाती कदम से हैरान और दुखी हैं। ग्रामीणों के अनुसार, वह अपने भाई से बेहद भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई थी।