CG : जनपद पंचायत कोरबा में CEO की विदाई का सिलसिला जारी ,IAS क्षितिज गुरभेले को जनपद CEO का प्रभार,कौशाम्बी जिला पंचायत अटैच ….

कोरबा।जनपद पंचायत कोरबा में साल भर के भीतर जनपद सीईओ की विदाई का सिलसिला जारी है। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के पद पर सेवाएं दे रहीं क्षेत्र संयोजक कौशाम्बी गबेल को 10 माह के भीतर जनपद CEO के पद से हटाकर जिला पंचायत अटैच कर दिया गया है । उनकी जगह जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ का प्रभार आईएएस क्षितिज गुरभेले को सौंपा गया है।

आईएएस को जनपद का प्रभार मिलने की खबर के बाद ग्राम पंचायत के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।जनपद पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार बदल दिया गया है। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले (IAS) को आगामी आदेश तक जिला पंचायत कोरबा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस अवधि में क्षेत्र संयोजक कौशाम्बी गबेल को जिला पंचायत कोरबा में संलग्न किया गया है।

👉10 माह पहले ही हुई थी पदस्थापना ,उठे सवाल

गौरतलब हो कि 10 दिसंबर 2024 को को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग ने 29 मंडल संयोजकों को क्षेत्र संयोजक के पद पर पदोन्नत करते हुए प्रदेश के पद रिक्तता वाले जिलों में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया था। जिसमें कोरबा जिले में आदिवासी विकास विभाग में मंडल संयोजक के पद पर सेवाएं दे रहीं कौशाम्बी गबेल को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया था। वहीं जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में जयप्रकाश डनसेना को प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया था। इस लिहाज से देखें तो कौशाम्बी को साल भर भी जनपद सीईओ के पद पर पदस्थ रहते हुए नहीं हुआ है बावजूद इसके उन्हें किसी ठोस वजह से जिला पंचायत में अटैच कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में किसी अनुशासनहीनता,शिकायत अथवा अनियमितता का भी कोई उल्लेख नहीं है। जिसकी वजह से उक्त आदेश को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब जनपद सीईओ के पद से किस वजह से प्रशासन ने उन्हें हटाया है इसकी वजह तो वे ही जानें लेकिन जनपद पंचायत में CEO के पद पर IAS को प्रभार देने के बाद जनप्रतिनिधियों, के बीच कितना तालमेल बैठ पाएगा इस पर लोगों की निगाहें टिकी रहेंगी।