कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मार्गों की मरम्मत एवं संधारण करने की अत्यंत आवश्यकता है। कलेक्टर अजित वसंत व निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया है।

नगर पालिक निगम क्षेत्र सहित अन्य इलाकों की सड़क बारिश के पहले से ही खराब हो चुकी थीं और बरसात में उनकी हालत और भी बिगड़ती चली गई। छोटे-बड़े वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव और परिवहन व्यवसाय से जुड़े अनेक ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की दशा अत्यंत ही दयानीय होती जा रही है। इन सड़कों पर आम आदमी का चलना दूभर हो चला है तो वहीं वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, खासकर दुपहिया चालकों को, और जब वे परिवार के साथ होते हैं तो परेशानी और बढ़ जाती है। सड़कों पर बने गड्ढे न सिर्फ सुगम आवागमन में दिक्कत उत्पन्न कर रहे हैं बल्कि हर समय हादसे का खतरा बना रहता है कि कब किस गड्ढे में वाहन घुस जाए और हादसा घटित हो जाए। गड्ढों से बच-बच कर चलना पड़ता है। कई सड़कें तो ऐसी हैं जहां गड्ढे ही गड्ढे हैं, सड़क का कोई अता-पता नहीं है।
इस विषय पर ज्ञापन सौंपते हुए कोरबा सांसद के प्रतिनिधि दिनेश सोनी, जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल एवं पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल,एस. मूर्ति ने कहा है कि कोरबा शहर सहित उप नगरीय क्षेत्रों के सभी मुख्य मार्गों व गली मोहल्लों के अधिकांश मार्ग अत्यधिक जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गये हैं। सड़कों पर छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं जिसके कारण आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है। त्योहारी सीजन दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा में इन मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहेगी। आवश्यक है कि शीघ्र सभी मार्गों का संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र सड़क मरम्मत करने हेतु निर्देश देने जारी किया जाय।