तमिल स्टार विजय की रैली में भगदड़ 41 मौतें : पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ या फिर सियासी बयानबाजी में ही दब जाएंगी चीखें

तमिलनाडु । भगदड़ के तीन दिन बाद एक्टर विजय ने चुप्पी तोड़ी लेकिन गंभीर सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

करूर रैली में भगदड़ के तीन दिन बाद आखिर एक्टर विजय ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बस इतना कहा कि वो बहुत दुखी हैं। इतना कहने में उन्हें तीन दिन लगे। याद रखिएगा इस भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी। मामले की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित किया गया है और कुछ एफआईआर भी दर्ज हुई है। विजय की पार्टी के दो अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं।

👉राज्य की सियासत में घड़ियाली आंसू

इस हादसे के बाद तमिलनाडु की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप और सियासत के घड़ियाली आंसुओं का दौर चल पड़ा है। विजय की पार्टी के लोगों ने अब तक सार्वजनिक रूप से कुछ बोलने के बजाय कोर्ट जाना उचित समझा है। वो कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें हादसे के पीछे साजिश की आशंका है। विजय ने एक वीडियो जारी कर अपने मन की बात कह दी लेकिन बेहतर होता अगर वो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का सामना करते. वीडियो ही जारी करना था तो कम से कम वो बिंदुवार आरोपों का जवाब देते. खुद नहीं तो कम से कम उनकी पार्टी का कोई नेता ऐसा कर सकता था.क्योंकि सवाल काफी गंभीर हैं?