KORBA : शराब के नशे में आश्रम आता था मजदूर ,सहायक आयुक्त हुए सख्त,की सेवाएं समाप्त

कोरबा । प्राथमिक स्तर आदिवासी बालक आश्रम तुमान विकासखंड करतला में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत श्री प्रतिपाल सिंह कंवर द्वारा शराब के नशे में ड्यूटी पर उपस्थित होने के कारण उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्राथमिक स्तर आदिवासी बालक आश्रम तुमान विकासखंड करतला में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत श्री प्रतिपाल सिंह कंवर शराब का सेवन करके ड्यूटी पर उपस्थित होते हैं एवं कभी-कभी नशे की हालत में बच्चों के बिस्तर पर सो जाते हैं। उन्हें कई बार समझाईस देने के बाद भी उनके कार्यशैली में सुधार नहीं होने तथा आश्रम के बच्चों पर विपरित प्रभाव पड़ने को ध्यान में रखते हुए प्रतिपाल सिंह कंवर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।