IND V WI TEST SERIES : भारत ने पहले टेस्ट मैच में उपकप्तान जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन से ढाई दिन में ही वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से करारी शिकस्त देकर 1-0 से बनाई बढ़त,कप्तान गिल का घरेलू सीरीज में विजयी आगाज

अहमदाबाद । वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार आलराउंड खेल का प्रदर्शन कर ढाई दिन में पारी और 140 रनों से जीत हासिल कर 1 – 0 से बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन लंच के बाद 146 रनों पर सिमट गई। जडेजा ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने शतक जड़ने के अलावा दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली। वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशानजक रहा। 50 रनों के अंदर ही मेहमान टीम के 5 विकेट गिर गए । रवींद्र जडेजा ने जॉन कैम्पबेल (14 रन), ब्रैंडन किंग (5 रन) और शाई होप (1 रन) को चलता किया।।वहीं मोहम्मद सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल (8 रन) को पवेलियन भेजा। चाइनामैन कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज को सस्ते में आउट किया। 5 विकेट गिरने के बाद एलिक अथानाज (38 रन) और जस्टिन ग्रीव्स (25 रन) ने मिलकर 46 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारत की जीत महज औपचारिकता थी। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज को 3 सफलताएं हासिल हुई। कुलदीप यादव ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए। 2
मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जाएगा।