INDIA V AUS : वनडे सीरीज का ऐलान ,BCCI ने किया हैरान, ICC CHAMPIONS TROPHY जिताने वाले रोहित शर्मा की जगह गिल को बना दिया कप्तान ,हिटमैन के फैंस नाराज ,2027 की तैयारी या अनचाहे सन्यास का दबाव ,आखिर कौन बना रहा दबाव ,उठे सवाल !देखें टीम…..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज अहमदाबाद । भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच आज तीसरे दिन ही जीतने के तुरंत बाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के चीफ सलेक्टर अजित अगरकर ने 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया । 15 सदस्ययीय टीम के ऐलान में सबसे हैरान करने वाला और चर्चित नाम कप्तान का रहा। BCCI ने ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 में कप्तानी पारी की बदौलत भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को अगली ही सीरीज में कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को वनडे का नया कप्तान बना दिया है।रोहित शर्मा विराट कोहली के साथ सीरीज में बतौर खिलाड़ी शामिल होंगे। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बना दिया गया है। जडेजा को जगह नहीं मिली । वहीं बुमराह को रेस्ट दिया गया है। हरफनमौला दिग्गज ऑलराउंडर चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह नीतीश रेड्डी को जगह दी गई है। BCCI के इस फैसले के बाद सबकी निगाहें रोहित शर्मा ,क्रिकेट के दिग्गजों ,और फैन्स की प्रतिक्रिया ओं पर टिकी हुई हैं। BCCI के फैसले से वनडे के विश्व के सबसे सफल कप्तान हिटमैन के फैंस बेहद नाराज हो गए हैं । सोशल मीडिया में ही बोर्ड के फैसले के खिलाफ फैन्स आक्रोश जता रहे।

BCCI चीफ सलेक्टर अजित अगरकर ने विश्व चैंपियन कप्तान रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के पत्रकारों के तीखे सवालों का प्रेस कांफ्रेंस में जवाब देते हुए बताया कि 2027 वनडे विश्वकप को अभी 2 साल का लंबा वक्त है। 3 फार्मेट में 3 कप्तान भी नहीं रख सकते। ऐसे में शुभमन को टीम तैयार करने के लिए पर्याप्त वक्त देना जरूरी था। रोहित शर्मा -विराट कोहली बतौर खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। जो 224 दिन बाद वनडे क्रिकेट एक साथ खेलते नजर आएंगे।

👉विश्व के दूसरे भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं रोहित

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को 2 -ICC TROPHY ,2- ACC ट्राफी दिलाई है। वनडे में रोहित ने मार्च 2025 में आयोजित ICC CHAMPIONS TROPHY में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को 13 साल बाद खिताब दिलाई थी। वनडे में रोहित भारत ही नहीं विश्व के सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित ने 56 वनडे मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया । जिसमें से उन्होंने 42 में भारत को जीत दिलाई। जीत का प्रतिशत रिकार्ड 76% रहा। बात करें ओवरऑल वनडे के सबसे सफल कप्तान की तो भी रोहित विश्व के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। क्लॉइव लॉयड 77.1 % जीत के साथ विश्व के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं। इनके ठीक पीछे रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 76.3 % मैचों में भारत को जीत दिलाई। 75 .6% जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को दो विश्वकप 2003 ,2007 जिताने वाले रिकी पोटिंग हैं।

👉टीम के खेलने का अंदाज बदला ,3 ICC FINAL तक ले गए 2 में चैंपियन बनाया,2027 का ख्वाब पूरा करने 38 साल की उम्र में 11 किलो वजन घटाया फिर भी BCCI ने छीन ली कप्तानी …..

हिटमैन रोहित शर्मा वनडे के मौजूदा समय मे विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे दिग्गज बल्लेबाज हैं । और ओवरऑल 32 शतकों के सहारे 10 हजार 709 रन बनाकर दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। ये रोहित का पॉवरप्ले में खेलने का अटैकिंग अंदाज ही था जिसने भारतीय टीम को तीन छोटे फॉमेट के फाइनल तक पहुंचाया। 2023 वनडे विश्वकप का खिताबी मुकाबला हारने के बाद रोहित के टीम के खेलने के अंदाज पर सवाल उठे थे,अवसरवादी उनको कप्तानी से हटाए जाने की मांग कर रहे थे । पर उन्होंने हार नहीं मानी उसी अंदाज में जून में वेस्टइंडीज में आयोजित 2024 में T -20 विश्वकप मैच में भारत का नेतृत्व किया और भारत को 2007 के बाद दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव दिलाया। रोहित ने अगले ही साल मार्च 2025 में दुबई में आयोजित ICC CHAMPIONS TROPHY में अपनी इसी बल्लेबाजी अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की कप्तानी पारी खेल भारत की झोली में लगातार दूसरी ICC TROPHY डाल दी। रोहित को क्या पता था कि बतौर कप्तान यह उनकी आखिरी वनडे पारी होगी। मीडिया के सन्यास के सवाल पर भी उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे वनडे से कहीं नहीं जा रहे। लेकिन ठीक इसके कुछ माह बाद BCCI में ऐसी राजनीति घुसी की लगातार रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली को बिना मैच खेले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सन्यास लेना पड़ गया। अब BCCI ने वनडे के सबसे सफल कप्तान विश्व विजेता रोहित शर्मा से कप्तानी छीन अनुभवहीन शुभमन गिल के हाथों टीम की कमान सौंप दी है।

रोहित शर्मा के वनडे के वो रिकार्ड जो शायद ही टूटेंगे 👇

👉तीन दोहरे शतक :

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक 209 (ऑस्ट्रेलिया) ,264 (श्रीलंका) एवं 208(श्रीलंका) लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

👉264 का उच्चतम स्कोर:

श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रनों की अपनी पारी खेली, जो वनडे के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर में से एक है।

👉एक विश्व कप में सर्वाधिक 5 शतक:

उन्होंने 2019 विश्व कप में 5 शतक लगाए थे, जो किसी एक विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैं। बाद में उन्होंने विश्व कप में कुल सर्वाधिक शतक (7) लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया।

👉बतौर ओपनर औसत:

रोहित शर्मा का वनडे में बतौर ओपनर 50 से अधिक का औसत है, जो कम से कम 5000 रन बनाने वाले किसी भी ओपनर के लिए अद्वितीय है।

👉150+ रन बनाने वाले खिलाड़ी:

उन्होंने वनडे में 8 बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा बार किया गया है।

👉दूसरे सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज : रोहित शर्मा वनडे में पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 351 छक्कों के बाद फरवरी 2025 तक 338 छक्के जड़कर दूसरे सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। 14 छक्के जड़ते ही वो इस फार्मेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले विश्व के खिलाड़ी बन जाएंगे।

👉अंतरराष्ट्रीय शतकों में तीसरा स्थान:

सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (51) के बाद रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 32 शतक बनाए हैं (फरवरी 2025 तक), जिससे वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं।

👉ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान),श्रेयस अय्यर (उपकप्तान),रोहित शर्मा,विराट कोहली ,यशस्वी जायसवाल,के .एल. राहुल (विकेटकीपर)ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर ) ,नीतीश कुमार रेड्डी,अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव,हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा ।