मध्यप्रदेश । MP के सबसे बड़े ‘कफ सिरप कांड’ के बाद मुख्य आरोपी ‘गोविंदन रंगनाथन’ की तरफ से परासिया कोर्ट का कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा। रंगनाथन को कोर्ट में पेश करने के दौरान उस पर हमले का भी प्रयास किया गया।
वकीलों ने कहा है कि 25 बच्चों की मौत के आरोपी की तरफ से कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा।
जहरीले कफ सिरप से छिंदवाड़ा और बैतूल में हुई 25 से अधिक बच्चों की मौत के बाद इसे बनाने वाली कंपनी और मालिक को मुख्य आरोपी बनाया गया है। गोविंदन रंगनाथन को शुक्रवार दोपहर बाद कोर्ट में पेशा किया गया। इस दौरान उस पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और रंगनाथन पर हमले का प्रयास भी किया गया। पुलिस को उसे कोर्ट तक पहुंचाने और बाहर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ी। परासिया में प्रथमश्रेणी कोर्ट के न्यायाधीश शैलेंद्र उईके की कोर्ट ने आरोपी रंगनाथन 10 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।
👉बच्चों के हत्यारे को नहीं मिलेगा अधिवक्ता

परासिया अधिवक्ता संघ ने निर्णय कफ सिरप कांड में बड़ा निर्णय लेते हुए रंगनाथन की पैरवी से इंकार कर दिया है। परासिया में रजिस्टर्ड कोई भी वकील उसकी तरफ से पैरवी नहीं करेगा। एसोसिएशन ने छिंदवाड़ा बार एसोसिएशन को भी इस आशय का पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जिले से कोई भी अधिवक्ता उसकी तरफ से कोर्ट में पैरवी न करे।
👉बाहर से आए वकील का विरोध किया जाएगा
परासिया अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्याम कुमार साहू ने मीडिया को जानकारी दी है कि केवल जिले के अधिवक्ता द्वारा पैरवी न करने का निर्णय ही नहीं लिया है। सभी एकमत है कि यदि बाहर से रंगनाथन के लिए कोई भी अधिवक्ता परासिया कोर्ट में आकर पैरवी करता है तो उसका भी विरोध किया जाएगा।
👉छिंदवाड़ा-बैतूल में 25 बच्चों की मौत हो चुकी है
बता दें कि कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी गोविंदन रंगनाथन की कंपनी श्रीसन फॉर्मास्युटिकल द्वारा बनाए जाने वाले कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप ने एक-एक कर छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में 2 दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है। मासूम बच्चों में जिनकों भी यह सिरप दिया गया, उनकी किडनी डैमेज हो गईं और नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गईं थी। एमपी सहित पूरे देश में यह मामला गर्माया है। कई बच्चे अब भी जिंदगी के लिए अस्पताल में जूझ रहे हैं। बता दें कि कफ सिरप में प्रतिबंधित जहरीले केमिकल डायएथिलीन ग्लाइकोल का प्रयोग किकी मात्रा सामान्य से कहीं अधिक पाई गई, जो बच्चों की मौत का कारण बना।