CG :स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव की पत्नी का सड़क में बर्थडे सेलिब्रेशन ! विपक्ष ने उठाए सवाल,कहा -‘क्या हाईकोर्ट के नियम सिर्फ आम जनता के लिए है ? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता,पुलिस ने दर्ज किया FIR ……

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव की पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेशन ने राजनीति गरमा दी है। सड़क पर सेलीब्रेट हुए इस जन्मदिन में लग्जरी कार की बोनट पर केक काटा गया और फिर सड़क पर ही जमकर आतिशबाजी भी की गई। जिसे लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गयी है। सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि…..”क्या हाईकोर्ट के नियम सिर्फ आम जनता के लिए है ? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या ?” वहीं इस मामले में चिरमिरी थाने में पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का बर्थडे सड़क पर सेलीब्रेट किया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि राजेंद्र दास की पत्नी सड़क पर लग्जरी कार के पास ही हाथ में केक रखकर खड़ी है। इस दौरान सड़क पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। भाजपा नेता राजेंद्र दास की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन का यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।

इस मामले को लेकर अब सूबे की राजनीति गरमा गयी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियों पर जारी कर सरकार से सवाल पूछे। कांग्रेस ने सड़क पर बर्थडे मनाने को लेकर हाईकोर्ट के नियम पर जोर दिया। कांग्रेस ने इस वीडियों को टैग करते हुए एक्स पर लिखा कि…….”स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं। सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं। पटाखे फोड़कर आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया। क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है ? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर कानून लागू नहीं होता क्या ?”

👉राजेंद्र दास ने कहा….कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद

वहीं इस मामले में राजेंद्र दास ने कांग्रेस के आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होने कहा कि……पहली बात तो चिरमिरी में कोई नेशनल हाईवे की सड़क नहीं है। दूसरी बात की पटाखे सड़क पर नहीं घर के सामने गली में फूटे हैं। वह भी पटाखे मैं नहीं फोड़ा हूं, यह पटाखे मेरे करीबी फोड़े हैं। केक भी सड़क पर नहीं काटा गया है। खैर राजेंद्र दास भले ही कितनी भी सफाई दे, लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को घेरना शुरू कर दिया है। उधर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच चिरमिरी थाने में पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।