कोरबा। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जेनेरिक दवाई खरीदी पर जोर दिया है और भारत सरकार ने निर्देश भी सभी राज्यों को जारी किया गया था। लेकिन वर्तमान में विष्णु के सुशासन वाली छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग में जेनरिक दवाईयों की जगह ब्रांडेड दवाई की नियम विरुद्ध खरीदी कर केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश को ठेंगा दिखाया गया है।





जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने ब्रांडेड दवाई को चिकित्सकों के द्वारा नहीं लिखे जाने एवं जेनेरिक दवाई को प्राथमिकता से लिखे जाने का भी आदेश दिया था और जेनेरिक दवाई खरीदने का भी निर्देश जारी किया गया है । बावजूद इसके 5 करोड रुपए की जो दवाई खरीदी हो सकती थी उसमें श्रम विभाग के द्वारा 50 करोड रुपए में दवाई क्यों खरीदा गया ? क्या इसके पीछे बहुत बड़ा कमीशन का खेल तो नहीं है? भारी भरकम भ्रष्टाचार चल रहा है।