CG : व्यापमं की परीक्षा में बवाल ,मिन्नते करते रहे परीक्षार्थी पर नहीं मिली इंट्री,समय से पहले गेट बंद करने का आरोप …..

रायपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा रविवार को आयोजित वार्ड बॉय और वार्ड आया के पदों की भर्ती परीक्षा में कई परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर में प्रवेश न मिलने के कारण नाराज दिखे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एग्जाम मैनेजमेंट ने गेट तय समय से पहले बंद कर दिया, जिससे कई उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए।

👉गेट समय से पहले बंद, उम्मीदवार हुए परेशान

परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा का गेट एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से 10:30 बजे बंद होने का समय लिखा गया था। हालांकि, कुछ कैंडिडेट्स ने आरोप लगाया कि गेट 10:25 के लगभग ही बंद कर दिया गया। इस कारण समय पर पहुंचे कई उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों के बाहर ही खड़े नजर आए। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित था।

उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें निर्देश दिए गए थे कि वे फ्रिस्किंग और अन्य प्रक्रिया के लिए कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें। इसके बावजूद गेट जल्दी बंद कर देने से ग्रामीण क्षेत्र से आए कई अभ्यर्थियों का प्रवेश रोका गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र प्रबंधन ने नियमों का कड़ाई से पालन करने के नाम पर कई समय से पहले पहुंचे उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया।

👉प्रदेशभर में परीक्षा और केंद्र व्यवस्था

इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा मंडल ने अभ्यर्थियों के भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए प्रवेश और समय के नियम बनाए थे। बावजूद इसके, कड़ाई से गेट बंद करने की वजह से दर्जनों उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों के बाहर ही खड़े रह गए।

परीक्षार्थियों ने यह भी कहा कि विशेषकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए यह अत्यधिक कठिनाई पैदा कर रहा है। उन्हें लंबी दूरी तय करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना पड़ा, और समय से पहले गेट बंद होने के कारण उन्हें परीक्षा देने का मौका नहीं मिला।

👉उम्मीदवारों का गुस्सा और मांगें

परीक्षार्थियों ने व्यापमं से मांग की है कि इस प्रकार की व्यवस्थागत त्रुटियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी परीक्षा व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें समय की सही जानकारी और प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता हो, ताकि ग्रामीण और दूरदराज से आने वाले उम्मीदवारों को परेशानी न हो।व्यापमं की इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों की भागीदारी रही और वार्ड बॉय व वार्ड आया पदों की भर्ती के लिए यह प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या व्यापमं इस गलती की गंभीरता को समझते हुए, प्रभावित उम्मीदवारों के लिए कोई विशेष व्यवस्था करेगा।