KORBA :जश्न रिसार्ट में जश्न पड़ा भारी ,तोड़फोड़ ,हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पर हमला,जान बचाकर भागीं ,अव्यवस्था और हुल्लड़बाजी की भेंट चढ़ा आयोजन

0सपना ने खुद दर्ज कराई शिकायत, अमित,अनिल,युगल और सुजल की नामजद शिकायत
0कोतवाली में काउंटर केस दर्ज
0कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने के आग्रह के बाद भी मिली थी अनुमति

कोरबा। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का पहली बार ऊर्जा की नगरी कोरबा में आना हुआ और पहली बार में ही उन्होंने काफी कुछ कड़वा अनुभव किया। कड़वे अनुभव के साथ वह और उनकी पूरी टीम पुलिस की सुरक्षा के साए में जान बचाकर यहां से जा सके।

सपना चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद जब रात में वह अपने कमरे में सो रही थी तब बाहर उपरोक्त चार लोगों के द्वारा कमरे में लात मार कर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया। गाली गलौज करने के साथ गोली मारने की धमकी दी गई। सपना चौधरी के मुताबिक उनकी टीम के साथ झगड़ा और मारपीट भी किया गया और लोगों को उकसाया भी गया एवं भीड़ इकट्ठी की गई।उनकी और उनकी पूरी टीम की जान इस घटनाक्रम में जा सकती थी, अगर जश्न रिसोर्ट के मालिक कारणदीप ने उन्हें मदद नहीं की होती और समय पर वहां पुलिस की टीम नहीं पहुंचती।

👉मारपीट और लूटपाट की लिखाई रिपोर्ट

इस मामले में जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप के द्वारा उपरोक्त चारों लोगों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि उपरोक्त चार लोगों के द्वारा सपना चौधरी के लोगों से कार्यक्रम के लिए ज्यादा पैसा लेने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज कर मारपीट की गई और जब इन्हें मना किया गया तो जश्न रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा का dvr अपने साथ ले गए और ₹10000 भी नगद लूट लिए। सात लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। साथ ही करणदीप ने अपने भाई व स्टाफ के साथ मारपीट करने की भी रिपोर्ट इन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है।

👉एक घण्टे में ही निपट गया कार्यक्रम

इसके पहले उनका लगभग ढाई घंटे का कार्यक्रम बमुश्किल 1 घंटे ही चल सका। कार्यक्रम के दौरान जहां अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला वहीं हुल्लड़बाजी भी होती रही,हालांकि ऐसे कार्यक्रमों में हुल्लड़ ना हो,यह सम्भव भी नहीं। एक वक्त तो ऐसा आया जब स्टेज पर पैसे फेंकने को लेकर सपना चौधरी नाराज हो गईं। वह स्टेज से इधर-उधर भटकने वाले लोगों को दर्शक दीर्घा में बैठने की अपील में करती नजर आई तो वहीं उनके स्टेज पर चढ़ने के लिए भी लोग प्रयास करते नजर आए। ऐसी अव्यवस्थाओं और बदतमीजियों के बीच सपना चौधरी ने अपना परफॉर्मेंस तीन-चार गानों पर दिया और इसके बाद कार्यक्रम खत्म हो गया।
इधर,हंगामे के बाद देर रात दोनों पक्ष थाना पहुंच गए और दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जश्न रिसोर्ट में हुए घटनाक्रम को लेकर काउंटर केस दर्ज किया गया है किंतु इसकी विस्तृत जानकारी बाद में देने की बात उन्होंने कही।

👉ऊर्जावान लोगों की ऊर्जानगरी,अव्यवस्था पर उठे सवाल ….!

ऊर्जाधानी में हुए इस पहले इवेंट में काफी ऊर्जावान लोग जुटे जो अधिकतर धनाढ्य से शामिल रहे। कोरबा के अलावा आसपास के क्षेत्र सहित बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा से भी लोग पास खरीद कर कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। कहने को तो VIP इवेंट था लेकिन जिस तरह से ऊर्जावान लोगों ने इस कार्यक्रम की दुर्गति कर दी और अव्यवस्था देखने को मिली तथा कार्यक्रम के बाद अपनी मनमानी करने को लेकर दबाव डालते रहे, उससे न सिर्फ कोरबा बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी ऐसी लोक कला, संस्कृति का एक तरह से अपमान हुआ है/छवि खराब हुई है। पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो उनके द्वारा इस तरह के आयोजन करने को लेकर अपनी तरफ से कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने का आग्रह किया गया था किंतु इसके बावजूद सक्षम अधिकारी की प्रशासनिक अनुमति इस आयोजन को लेकर प्राप्त हुई। आयोजन बेहतर हो सकता था लेकिन सारा कार्यक्रम अव्यवस्थाओं व बदतमीजी की भेंट चढ़ गया और बाद में तो मामला थाना तक भी पहुंच गया। कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे कई लोगों सहित शहरवासी भी ऐसे आयोजन के औचित्य पर सवाल उठा रहे हैं।