इस लुटेरी दुल्हन ने राजस्थान ,यूपी और हरियाणा के लड़कों को ठगा ,पुलिस गिरफ्त में आने पर मुस्कुराती रही ….

दिल्ली। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक युवती काजल को राजस्थान के सीकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। काजल अपने परिवार के साथ मिलकर कुंवारे लड़कों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लेती थी।

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल की मदद से उसे गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव में एक किराये के मकान से पकड़ा। इससे पहले उसके माता-पिता, बहन और भाई को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। यह परिवार राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय था।

👉गुरुग्राम में छापा मारकर पकड़ा

सीकर जिले की पुलिस ने गुरुग्राम में छापा मारकर काजल को पकड़ा। वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रही थी और ठिकाने बदल-बदलकर रह रही थी। पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भी काजल मुस्कुराती रही। काजल का परिवार मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है। उसके पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। यह पूरा परिवार मिलकर शादी का झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करता था। काजल और उसकी बहन तमन्ना का काम लोगों का भरोसा जीतना था। वे शादी का वादा करके लोगों को फंसाती थीं।

👉शादी के लिए 11 लाख रुपये लिए

पिछले साल 26 नवंबर को सीकर में ताराचंद जाट नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। ताराचंद ने बताया कि जयपुर में उनकी मुलाकात भगत सिंह से हुई थी। भगत सिंह ने अपनी बेटियों काजल और तमन्ना की शादी ताराचंद के बेटों भंवर लाल और शंकर लाल से कराने का वादा किया था। इस वादे के बदले में शादी की तैयारियों के नाम पर भगत सिंह ने उनसे 11 लाख रुपये ले लिए थे। इसके बाद एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से शादी भी कराई गई थी। यह परिवार राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में अपना ठगी का जाल फैलाए हुए था। वे भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे और शादी का सपना दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते थे। पुलिस अब इस पूरे गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है।