आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रोहित रचेंगे इतिहास,इन 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हिटमैन की नजर ….

खेल। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा वापस आ गए हैं. मुंबई के 38 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज इस हफ्ते सात महीने से ज्यादा समय बाद भारतीय टीम के लिए खेलेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना गया है.

इस वनडे सीरीज में हिटमैन कप्तान नहीं होंगे, लेकिन वह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज जरूर होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों में, रोहित के पास कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ट्रॉफी जीतते ही रोहित और विराट कोहली ने टी20 आई को अलविदा कह दिया. इसके बाद भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे से पहले आईपीएल 2025 सीजन के बीच में ही विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल वनडे फॉर्मेट ही है, जहां ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में रोहित की बल्लेबाजी इस सीरीज में देखने लायक होगी. एक नजर डालते हैं उन 10 वनडे रिकॉर्ड्स पर जो रोहित शर्मा का बल्ला इन तीन मैचों में तोड़ सकता है… Hitman eyes 10 world records Rohit Sharma will create history in Australia ODI series

ये रिकॉर्ड्स रोहित शर्मा के निशाने पर👇

👉1 .रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों में से एक में भी भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. अब तक, उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए 499 मैच खेले हैं.

👉2 .रोहित ने भारत के लिए 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए हैं. उन्हें सौरव गांगुली को पछाड़कर
50 ओवर के प्रारूप में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 54 रन और चाहिए. गांगुली ने 1992 से 2007 तक भारत के लिए 308 वनडे खेले और कुल 11,221 रन बनाए.

👉3 .रोहित ने भारतीय टीम के लिए वनडे में 344 छक्के लगाए हैं. अगर वह इस सीरीज में कम से कम 8 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अफरीदी ने 1996 से 2015 तक 398 वनडे खेले और 351 छक्के लगाए हैं.

👉4 .अगर रोहित भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 12 छक्के लगा लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. वैसे देखा जाए तो रोहित पावर प्ले में छक्के लगाने में माहिर हैं और उम्मीद की जा रही है कि फैंस को उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के देखने को मिलेंगे.

👉5 .भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कम से कम 300 रन बनाकर रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे. अब तक, केवल तीन भारतीय – सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

👉6.रोहित को ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में 1000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने के लिए 10 रनों की जरूरत है. अब तक उनके नाम 19 मैचों में 990 रन हैं. विराट कोहली 18 वनडे मैचों में 802 रनों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी यह कारनामा कर सकते हैं.

👉7 .रोहित ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक (टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 में 5) लगाए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 50 शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने के लिए उन्हें एक और शतक लगाना होगा.

👉8 .अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया में एक शतक लगाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतकों (9) के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अगर वह दो मैचों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह छह बार के वनडे विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 वनडे शतक बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

👉9.रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 174 रन बनाने होंगे. सहवाग ने सभी प्रारूपों में बतौर ओपनर 321 मैच खेले और 388 पारियों में कुल 15,758 रन बनाए. वहीं, रोहित ने 350 मैचों की 374 पारियों में 15,585 रन बनाए हैं.

👉10.रोहित के ये दो शतक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर भारत के लिए सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने में भी मदद करेंगे. अपने 24 साल के करियर के दौरान, तेंदुलकर ने भारत के लिए 346 मैचों में ओपनिंग की और सभी प्रारूपों में 45 शतक लगाए, जबकि रोहित के नाम 349 मैचों में बतौर ओपनर 44 शतक हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेंदुलकर से ज्यादा शतक सिर्फ एक खिलाड़ी डेविड वार्नर ने ही बनाए हैं. वार्नर ने बतौर ओपनर 374 मैच खेले और 49 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया.