CG : पति निकला हत्यारा,पत्नी की हत्या कर शव तालाब में छिपाया …..

जांजगीर । थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, 18 अक्टूबर को भरत लाल राठौर ने थाना जांजगीर में अपनी पत्नी सरस्वती राठौर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। लेकिन दो दिन बाद गांव के तालाब में महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। महिला के गले में ईंट बंधी हुई थी, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हुआ।

मर्ग जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाला तथ्य मिला। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी भरत राठौर शराब और गांजे का आदी था। नशे की लत के चलते दंपती के बीच आए दिन विवाद होता था। पत्नी उसे नशा करने से रोकती थी, जिससे तंग आकर आरोपी ने तालाब में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और शव को ईंट से बांधकर पानी में छिपा दिया।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और सीएसपी योगिता बाली खापर्डे के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।