मुंबई । साल 2025 में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं लेकिन कोई भी फिल्म अब तक ऐसी नहीं रही जो 1000 करोड़ रुपए के कलेक्शन को छू सकी हो. ये इस साल का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है. साल 2023 और 24 में लगातार हमने कई सारी 1000 करोड़ी फिल्में देखीं जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया. मनोरंजन तो फिल्में 2025 में भी कर रही हैं. लेकिन इस साल अभी तक ऐसी कोई भी फिल्म देखने को नहीं मिली है जिसने 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर के दिखाया हो. रजनीकांत की कुली से फैंस को उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्म भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी.
इसके बाद एक बार फिर से साउथ की तरफ उम्मीद की नजरों से देखा गया. ऐसा लग रहा था कि ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ये कमाल कर पाएगी. लेकिन ऐसा भी देखने को नहीं मिला. इस फिल्म की कमाई अभी भी जारी है लेकिन फिल्म 1000 करोड़ तो दूर अभी 800 करोड़ रुपए भी पार नहीं कर सकी है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म बड़ा कमाल कर सकती है या ये भी विकी कौशल की छावा की तरह ये कमाल करने से चूंक जाएगी.
👉विकी कौशल ने किया शानदार आगाज

विकी कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म छावा ने फैंस का काफी मनोरंजन किया. छत्रपति सांभा जी महाराज की वीरता पर आधारित इस फिल्म का जबरदस्त जलवा सिनेमाघरों में देखने को मिला. इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया. भले ही इसे कुली और ओजी जैसी ओपनिंग नहीं मिली. भले ही इसे कांतारा 1 जैसी स्टार्ट भी नहीं मिली. लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म का जलवा सिनेमाघरों में देखने को मिला. लंबे समय तक फिल्म थिएटर्स में लगी रही और इसने 808 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर के दिखाया.
👉रजनीकांत की कुली की ललकार रही फीकी
रजनीकांत की बात करें तो उनकी फिल्मों को हमेशा ही भारत के साथ ही विदेश की ऑडियंस का भी काफी सपोर्ट मिलता है. ऐसा ही उनकी फिल्म कुली के साथ भी देखने को मिला. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 151 करोड़ रुपए कमा लिए थे. लेकिन बाद में फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई. मगर फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही और हिट साबित हुई. इसकी ओपनिंग डे की कमाई से ऐसा अंदाजा लगाया गया था कि ये फिल्म 1000 करोड़ तक कमा सकती है लेकिन बात बन नहीं सकी. वहीं फिल्म ने विदेश में अच्छी कमाई की और इसका ओवरसीज कलेक्शन 180 करोड़ रुपए का रहा. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 517 करोड़ का ही हो सका.
👉अब कांतारा चैप्टर 1 में कितनी संभावनाएं बची हैं?
इसके बाद सभी को ये उम्मीद थी कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 इस साल की पहली 1000 करोड़ी फिल्म बनेगी. लेकिन इन उम्मीदों पर भी अब बढ़ते वक्त के साथ पानी फिरता नजर आ रहा है. फिल्म से ज्यादा उम्मीदें लगाना सही नहीं होगा. क्योंकि अब दिवाली पर और इसके बाद भी कई अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो रही है जिससे ऑडियंस बंटेगी.
इसका सीधा नुकसान कांतारा चैप्टर 1 को भी झेलना पड़ेगा. अभी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 711 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में दिवाली और एक्सटेंडेड हॉलीडे का इसे फायदा मिलेगा. लेकिन फिल्म के लिए आगे की रहा आसान नहीं होगी. देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म में इतना दम है कि ये 300 करोड़ रुपए और कमा सकती है.