कोरबा। उरगा से सारागांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग NH-149B के अधूरे निर्माण ,जर्जर सर्विस रोड के बावजूद वसूली जा रही टोल को लेकर अब सत्तारूढ़ पार्टी से भी सवाल उठने लगे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता श्री झामलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पि.व.मो. एवं पूर्व जनपद सदस्य क्षेत्र क-21 ने क्षेत्रीय अधिकारी, एनएचएआई रायपुर तथा जिला कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपकर अधूरे और घटिया निर्माण कार्य की जांच व कार्यवाही की मांग कर खलबली मचा दी है।

श्री साहू ने पत्र के माध्यम से बताया है कि उरगा पेट्रोल पंप के पास सड़क अधूरी है।


लैको पताढी, बरपाली, मडवारानी सहित कई स्थानों पर परिवर्तित मार्ग अभी तक अधूरे हैं।
सरंगबुदिया में बना परिवर्तित मार्ग गुणवत्ता विहीन होने से जगह-जगह से उखड़ रहा है।
देवलापाठ नहर और फरसवानी एप्रोच मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया या उखड़ चुका है।
कई स्थानों पर मीडियन ओपनिंग (Midain Opening) पर भी डामरीकरण नहीं किया गया है।
वहीं, सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट अक्सर बंद रहते हैं, जिससे रात में राहगीरों को परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन सभी खामियों की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के बीच मिलीभगत है।
श्री साहू ने मांग की है कि अधूरे और घटिया निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए तथा सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
