भारतीय महिला टीम के वनडे विश्व विजेता बनने पर भावुक हुए हिटमैन ,सोशल मीडिया पर वायरल हुई रोहित की भावुक तस्वीर ….

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व विजेता बनके हर भारतीय क्रिकेट फैन की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए। वहीं स्टेडियम में लगातार मौजूद रहे भारतीय पुरुष टीम के टी20 विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा भी इस जीत के बाद भावुक हो उठे।

उन्होंने ऊपर देखते हुए भगवान का शुक्रिया अदा किया और उनकी इमोशनल तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

गौरतलब है कि आज भी भारत के सभी क्रिकेट फैंस के दिल से 19 नवंबर 2023 का गम दूर नहीं हुआ था। मगर इस जीत ने काफी हद तक उस गम को दूर करने में मरहम का काम किया है। रोहित शर्मा उस विश्व कप 2023 की टीम के कप्तान थे और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उनकी आंखों से आंसू भी गिरे थे। लेकिन आज उनकी आंखों में जो आंसू आए या आंखें नम हुईं वो इस जीत की खुशी से हुईं।