CG : बिलासपुर रेल हादसे के बीच आपदा प्रबंधन समिति का संवेदनशील व्यवहार , जब लाशें निकल रही थीं,चीखें गूंज रही थी मंत्री जी जांजगीर राज्योत्सव में गीत गा रहे थे,विपक्ष ने सरकार को घेरा ,संवेदनशीलता और प्राथमिकता पर उठाए सवाल …..

बिलासपुर। बिलासपुर रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को शोक और स्तब्धता में डाल दिया है। हादसे में अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। प्रशासन, एनडीआरएफ और रेलवे की रेस्क्यू टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं।

👉मंत्री का वीडियो वायरल, लोगों में नाराजगी

हादसे के कुछ ही घंटों बाद राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे जांजगीर में आयोजित राज्य अलंकरण एवं रजत जयंती कार्यक्रम में मंच पर गीत गाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जनता में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग मंत्री के इस आचरण को ‘संवेदनहीन’ बताते हुए सवाल उठा रहे हैं कि जब पूरा प्रदेश दुर्घटना के दर्द में है, तब आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री का ऐसा व्यवहार कितना उचित है।

👉विपक्ष ने सरकार को घेरा

विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह घटना सरकार की संवेदनशीलता और प्राथमिकता पर बड़े सवाल खड़े करती है। सरकार की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। उधर, प्रशासन घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी ला रहा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए समिति गठित किए जाने की संभावना जताई जा रही है ।