UP : अब मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा ,कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत ,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश ,कल ही छत्तीसगढ़ रेल हादसे में 11 लोगों ने गंवाई है जान….

उत्तरप्रदेश। मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसारP ये सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे।

लेकिन ट्रेन से गलत दिशा में उतरने के बाद प्लेटफॉर्म क्रॉस कर रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है।

👉चोपन पैसेंजर से उतरे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु गोमो चोपन पैसेंजर से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। स्टेशन से बाहर जाने के लिए ये लोग प्लेटफॉर्म क्रास कर रहे थे। तभी हावड़ा से कालका की ओर जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल है। मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

सीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है। उन्होंने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

👉एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा

ऐसा ही दर्दनाक ट्रेन हादसा एक दिन पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था। जहां बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घटना के दौरान लोकल ट्रेन का पहला कोच, मालगाड़ी के अंतिम कोट पर चढ़ गया। इस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद हादसे के कारण का पता चल सकेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर शोक जताता है। साथ ही मृत यात्रियों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है।इसके अलावा रेलवे ने मृतकों के लिए 10 लाख ,गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख एवं सामान्य रूप से घायल के लिए 1 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।