CG :IG रतनलाल डांगी पुलिस अकादमी से हटाए गए ,अजय यादव को दी गई जिम्मेदारी ,SI की पत्नी के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हुई कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी में पोस्टेड आईजी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न आरोपों के बीच पद से हटा दिया गया है। डांगी को पुलिस अकादमी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता यह आदेश जारी किया है। IG रतनलाल डांगी की जगह सीनियर IPS अजय यादव को जिम्मेदारी सौंपी है। अजय यादव नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में थे, जो अब पुलिस अकादमी चंदखुरी में निदेशक के रूप में सेवाएं देंगे।

बता दें कि पर आईजी रतनलाल डांगी पर SI की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। SI की पत्नी ने IG डांगी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप के बाद जांच कमेटी से 14 दिन की जांच और इंटरनल रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार देरशाम गृह विभाग ने पद से हटाने का आदेश जारी किया है।