दिल्ली । दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर मौजूद है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जांच जारी है। राजधानी के इतने फेमस इलाके में इस तरह की घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
हालांकि, अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि आत्महत्या करने वाला शख्स कौन है और उसने जंतर-मंतर पर आकर सुसाइड क्यों किया।
👉सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

दिल्ली पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक किस राज्य और शहर का रहने वाला है। ताकी उसके परिजनों से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी जा सके। इसके साथ ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि सुसाइड करने से पहले शख्स किस तरह की एक्टिविटी कर रहा था।
👉क्यों प्रसिद्ध है दिल्ली का जंतर-मंतर
बता दें कि जंतर मंतर दिल्ली का बेहद प्रसिद्ध क्षेत्र है, जो कनॉट प्लेस के बीचों-बीच स्थित है। बताया जाता है कि मोहम्मद शाह के काल में ग्रहों की स्थिति को लेकर खगोलशास्त्रियों में बहस छिड़ गई थी, इसे खत्म करने के लिए महाराजा जयसिंह द्वितीय ने 1724 में इसका निर्माण करवाया था।
