दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
👉8 की मौत ,12 की हालत गम्भीर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका लाल किले के गेट नंबर 1 के पास हुआ। कुछ ही सेकंड में आग की लपटों ने इको वैन को घेर लिया और उसके पास खड़ी करीब 7 से 8 अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
इस भीषण हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
👉यातायात रोका, इलाका सील
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। एनएसजी (NSG) और एनआईए (NIA) की टीमें भी घटना स्थल की ओर रवाना कर दी गई हैं। पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है और यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया है।
👉फॉरेसिंक टीम के साथ कई एंगल से की जा रही जांच

सुरक्षा एजेंसियां धमाके के कारणों की जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कोई साधारण हादसा नहीं लगता और इसकी जांच आतंकी एंगल से भी की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।
👉दहशत में लोग ,भारी पुलिस बल तैनात,प्रशासन ने इलाके से दूर रहने की अपील
धमाके के बाद लाल किले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने नागरिकों से इलाके से दूर रहने की अपील की है।
