CG : कोयले से भरा ट्रेलर पलटा ,2 बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर ,भड़के लोग ,कार्रवाई व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर किया चक्काजाम ….

सरगुजा। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर बुधवार सुबह कोयला लोड हाईवा के पलटने से दो बच्चे घायल हो गए, जबकि तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक और बच्चे के दबने की आशंका है। भड़के लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। तहसीलदार और थानेदार की समझाइश पर ग्रामीणों ने 2.30 घंटे बाद चक्काजाम खत्म किया। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 8.45 बजे कोयला लोड कर अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा ट्रेलर तेज रफ्तार में डांडगांव में पलट गया। ट्रेलर में लोड कोयला बिखर गया और कोयले की चपेट में आकर वहां खेल रहे कामेश्वर और दूसरा बच्चा घायल हो गया। कोयला के बिखरने से आरिफ खान, उसकी मां सहित एक अन्य का दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

👉एक बच्चा रेफर, लोगों ने किया चक्काजाम

हादसे में घायल 2 बच्चों को बाहर निकाला गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती किया गया। एक बच्चे को गंभीर चोट के कारण अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। मौके पर तीन बच्चे खेल रहे थे। एक अन्य बच्चे के कोयले के ढेर में दबने की आशंका पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।

आनन-फानन में कोयले के ढेर को हटाया गया, हालांकि वहां तीसरा बच्चा नहीं मिला। संभवतः वह हादसे के कुछ पहले ही मौके से चला गया था। तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे से भड़के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

👉चक्काजाम के कारण वाहनों की लगी कतार

अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों सहित अन्य वाहनों की लाइन लग गई। चक्काजाम की सूचना मिलने पर उदयपुर तहसीलदार विकास जिंदल, थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश दी।

👉स्पीड ब्रेकर, भारी वाहनों पर अंकुश की मांग

डांडगांव सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि, तेज रफ्तार में भारी वाहनों के चलने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। स्कूल टाइम में हादसे की आशंका बनी रहती है। सरपंच ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हाईवे पर स्पीड नियंत्रण के लिए ब्रेकर बनाने या अन्य उपाय करने, स्कूलों के लगने और छुट्टी के दौरान भारी वाहनों को रोकने की मांग की।

तहसीलदार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। समझाइश के बाद 11.30 बजे चक्काजाम समाप्त किया गया। मार्ग पर वाहनों का आवागम शुरू हो सका।