0 प्रबधंक जमाल खान ने प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपए व गमछा देकर किया स्वागत ….
कोरबा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानो से धान खरीदी कार्य का शनिवार से आगाज हो गया ।
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी व सार्वजिनक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में विकासखण्ड कोरबा के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंद्र सोनपुरी में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ।


उन्होंने समिति में धान विक्रय के लिए आए कृषक फूल सिंह राठिया का पुष्पमाला एवं शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर धान खरीदी की विधिवत शुरुआत की। मंत्री श्री देवांगन ने किसान से उनकी उपज के सम्बंध में जानकारी ली एवं धान विक्रय के लिए बधाई दी। ग्राम सोनपुरी के कृषक फूल सिंह राठिया द्वारा आज उपार्जन केंद्र में 10 क्विंटल धान विक्रय हेतु लाया गया था। उन्होंने बताया कि धान विक्रय में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हुई एवं टोकन भी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किया।

विधायक रामपुर फूल सिंह राठिया, कलेक्टर अजीत वसंत ने भी किसान को उपज विक्रय के लिए शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री वसंत ने धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु केंद्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं सभी समितियों में गुणवत्ता युक्त धान खरीदी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समिति में किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। इससे पूर्व प्रबंधक जमाल खान ने किसान फूलसिंह राठिया को 500 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप भेंटकर व गमछा पहनाकर उपार्जन केंद्र आगमन पर स्वागत किया
इस अवसर पर अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर, नोडल अधिकारी कॉपरेटिव बैंक एस. के. जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


