हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जय सहस्त्रबाहु ,जय कलार के आसमान में गूँजते जयघोष ,लहराते विजय ध्वज , हाथ में लिए तलवार ,बुलेट में होकर सवार अगुवानी करती बहादुर कलारिन बेटियों का समूह । भक्तों को आशीर्वाद देते राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु ,पीछे उत्सव में नाते गाते झूमते भक्तों ,कल्चुरी वंशजों का समूह । नगर पालिका दीपका में आज रविवार की दोपहर कुछ ऐसा ही मनोहारी नजारा नजर आया। जिसने कोयलांचल दीपका को ऊर्जा,आस्था एवं उल्लास से सराबोर कर दिया। अवसर था जायसवाल कलार समाज दीपका द्वारा आयोजित भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा का । जिसमें न केवल दीपका, कोरबा ,कटघोरा वरन पूरे प्रदेश के कलारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दिव्य शोभायात्रा को यादगार बना दिया।






गौरतलब हो भगवान सहस्त्रबाहु जयंती शोभायात्रा एवं स्नेह सम्मेलन 2025 का मुख्य कार्यक्रम आज ही शाम स्नेह मिलन प्रगतिनगर दीपका में संपन्न होगा। जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार माननीय स्वास्थ्य मंत्री शाम 7.30 से रात 9 बजे तक सहस्त्रबाहु जयंती के मंचीय कार्य्रकम में शामिल होंगे। समाज के आराध्य देव के जयंती ,स्नेह सम्मेलन में अपने ही स्वजातीय मंत्री को अपने बीच आने की खुशी कार्यक्रम में शामिल कलार समाज के लोगों के चेहरे पर शोभायात्रा से ही देखी जा सकती है ।जो विभिन्न मंचीय कार्यक्रम का सपरिवार लुत्फ उठाकर अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे।
