रायपुर ।छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 18 नवंबर से वनडे मैच भी खेला जाना है, 3 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए जल्द ही टिकटों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
इस बार टिकटों के कीमतों में कटौती की गई है। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों को कम से कम 1000 रुपये खर्च करने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये हो सकती है। टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगें।
कब और कहां खेला जाएगा मैच
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

👉भारत का संभावित वनडे स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) , विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवती , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा , यशस्वी जायसवाल , नीतीश कुमार रेड्डी , ध्रुव जुरेल।
