बिहार CM का कल होगा भव्य शपथग्रहण : व्यवस्था देखने गांधी मैदान पहुंचे नीतीश कुमार ,कैबिनेट गठन की पहले दौर की बातचीत पूरी,शामिल होंगे PM मोदी ……

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं इसको लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। शपथ ग्रहण की तैयारियों को जायजा देने सीएम नी​तीश कुमार खुद गांधी मैदान पहुंचे ।
समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और गठबंधन के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

👉 कैबिनेट गठन की पहले दौर की बातचीत पूरी

बिहार में एनडीए के गठन के लिए नीतीश कुमार के दो भरोसेमंद नेताओं संजय झा और ललन सिंह के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की करीब 3 घंटे तक चली बैठक में पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। इससे पहले चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी ने भी बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी।

👉19 नवंबर जारी होगी मौजूदा विधानसभा भंग की अधिसूचना

बता दें, मौजूदा विधानसभा 19 नवंबर को भंग होगी। तब तक नीतीश कुमार पद पर बने रहेंगे। बिहार की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले सरकार का गठन हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा कोटे से 15-16 मंत्री हो सकते हैं। वहीं, जदयू से एक सीएम और 14 मंत्री की संभावना है। चिराग के भी तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिसमें एक डिप्टी सीएम का पोस्ट भी हो सकता है। इसके अलावा मांझी और कुशवाहा के एक-एक मंत्री हो सकते हैं।