दिल्ली/रायपुर। दिल्ली में मंगलवार 18 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में SIR को लेकर हुई बैठक में 12 राज्य के प्रभारी,पीसीसी अध्यक्ष पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक दल के नेता मौजूद रहे। बैठक में SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए रणनीति तय की गई।
बता दें कि इस वक्त नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी दिल्ली में मौजूद हैं। इससे पहले रविवार देर रात दिल्ली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की बैठक हुई थी। जिसमें जिलाध्यक्षों के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि दीपक बैज के छत्तीसगढ़ लौटने के बाद कभी भी जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है।
सूत्रों की माने तो इस बार कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव हो सकता है। 41 जिलाध्यक्षों में से कुछ को ही दोबारा मौका मिल सकता है, जबकि बाकी जिलों में नए चेहरे सामने आने तय हैं। बताया जा रहा है कि नव नियुक्त जिला अध्यक्ष की हर छह महीने में काम की समीक्षा होगी। जो अध्यक्ष पार्टी के परफॉर्मेंस-बेस्ड सिस्टम में फिट बैठेंगे उन्हें आगे कार्यकाल दिया जाएगा।

