कबाड़ी सिस्टम पर भारी ! अफवाहों के बीच जारी है अवैध धंधा ,फर्जी बिल का जोर ,सक्रिय हैं चोर …..

कोरबा। कोरबा जिले में अवैध रूप से स्क्रेप/कबाड़ का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। कबाड़ में चोरी का माल बिक रहा है और जिले से निकल भी रहा है लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है। इस बीच बड़े कबाड़ियों ने हाथ मिला लिया है और मार्केट में यह अफवाह फुटकर कबाड़ियों के बीच फैलाई जा रही है कि व्यक्ति विशेष ने कबाड़ का ठेका राजधानी से हासिल कर लिया है,इसलिए माल उसी के पास बेचा जाय। वह फेरी वालों से कम कीमत पर कबाड़ खरीद कर रेट भी तोड़ रहा है और ऊपर खुद अधिक दर पर खपा रहा है। कई थाना-चौकी स्तर पर जानकारी में गोरखधंधा चल रहा और कभी-कभार जिला या जिले से बाहर कोरबा का वही माल पकड़ा जा रहा है जिसमें व्यावसायिक रंजिशन तगड़ी उच्च मुखबिरी हो रही है।

यहां बताते चलें कि जिले में अवैध तरीके से स्क्रैप/कबाड़ का कारोबार हो रहा है जबकि इस पर पूर्णतः प्रतिबंध है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का सख्त निर्देश है कि कोई भी प्रकार से अवैध कबाड़ / स्क्रैप का कारोबार कोरबा जिले में नहीं होना है, किंतु आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मानिकपुर, मुड़ापार, ईतवारी बाजार, दर्री क्षेत्र,बालको, झगरहा, रजगामार, राताखार, खरमोरा व अन्य जगहों से उक्त कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जानकारी है कि राताखार में तो यार्ड भी बनाया गया है। बालको का कबाड़ी भी सक्रिय है,, झगरहा में भी गुलजार है। शहर के विपरीत ध्रुवीय कबाड़ियों ने भी हाथ मिला लिए हैं जिससे मुखबिरी भी कमजोर पड़ गई है।

इस तरह से जिला कोरबा में कबाड़ / स्क्रैप का अवैध धंधा करने वालों के मन में एसपी के निर्देशों का कोई डर ही नहीं है, साथ ही चौकी/थाना क्षेत्रों में उक्त कार्य पर रोक लगाने का कोई उचित प्रयास नहीं किया जा रहा है जिससे कबाड़ का अवैध धंधा करने वाले फल-फूल रहे हैं। अवैध कबाड़ कार्य में सहयोगी चोरों के कारण शासन-प्रशासन को उक्त अवैध कार्य से आर्थिक क्षत्ति भी हो रही है। निगम के अनेक सौंदर्यीकरण वाले लोहे उखाड़कर,तोड़कर बेचे जा रहे हैं।

👉फर्जी बिल का बड़ा सहारा…!

सूत्र बताते हैं कि अवैध कबाड़ को निकालने के लिए फर्जी बिल का भी सहारा लिया जा रहा है। पकड़े जाने पर कोई भी स्क्रैप बिल दिखा दिया जाता है और इसकी आड़ में माल पार हो रहा है। पहले इस तरह के खुलासे हो भी चुके हैं। फर्जी बिलों के जरिये जीएसटी की चोरी,ई-वे बिल में धांधली भी उजागर हुआ है। उक्त कबाड़ के अवैध कारोबारियों के कारण शासन-प्रशासन को आये दिन राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है साथ ही नगर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अधिक सक्रिय हो रहे हैं। नगर में कई प्रकार के अपराध कबाड़ / स्क्रैप के कारोबार के कारण फल-फूल रहे हैं।

👉 एसपी का कराया गया है ध्यानाकर्षण

इस तरह के मामलों को लेकर गुलाम मोहम्मद पिता हाजी अमीन निवासी-पावर हाउस रोड ने अपनी जानकारी के हवाले से पुलिस अधीक्षक को पहले ही अवगत कराया है कि जिला कोरबा में पूर्ण रूप से कबाड़ प्रतिबंधित होने के बावजूद घरेलू कबाड़ की आड़ में चोरी का कबाड़ खप रहा है। कबाड़ / स्क्रैप के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाए जाने, संबंधितों पर तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही करने के साथ ही जिला के पुलिस प्रशासन को सख्ती से अवैध कबाड़/स्क्रैप के कानून का पालन कर उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किया जाना चाहिए।