बस्तर। कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने के अगले ही दिन आंध्र प्रदेश–छत्तीसगढ़ बॉर्डर दोबारा गोलियों की आवाज से गूंज उठा। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले के घने जंगलों में ग्रेहाउंड कमांडो और नक्सलियों के बीच एक और भीषण मुठभेड़ हुई है, जिसमें 7 और नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। इनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ में पोलिथ ब्यूरो मेंबर और नक्सल महासचिव देवजी के मारे जाने की भी खबर है।

आपको बता दे दो दिनों में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें टाॅप नक्सली लीडर हिड़मा के बाद अब आज पोलिथ ब्यूरो मेंबर और नक्सल महासचिव देवजी के मारे जाने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ उसी जंगल क्षेत्र—गुज्जिमाविडावलसा पंचायत के नेल्लूरु गांव के पास—में हो रही है, जहां मंगलवार को सुरक्षा बलों ने हिड़मा सहित 6 नक्सलियों को ढेर किया था। कल बरामद हुए शवों में हिड़मा और उसकी पत्नी राजे की पहचान की गई थी, जिसे अब पुलिस ने भी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
👉फिर शुरू हुई मुठभेड़, जवानों ने कस लिया घेरा
सूत्रों के मुताबिक, ग्रेहाउंड कमांडो कल की कार्रवाई के बाद इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे थे, तभी झाड़ियों के बीच कुछ नक्सलियों की गतिविधियां दिखाई दीं। जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेरा और इसके बाद दोबारा जोरदार मुठभेड़ शुरू हो गई।
